मैरिज ब्यूरो की आड़ में धोखाधड़ी, युवती की शादी पहले से शादीशुदा व्यक्ति से कराई, दो आरोपी गिरफ्तार..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र,
जिला ब्यूरो चीफ,
नवभारत टाइम्स, 24*7in बिलासपुर

बिलासपुर। सकरी थाना पुलिस ने मैरिज ब्यूरो की आड़ में एक युवती को झांसे में लेकर उसकी शादी पहले से शादीशुदा व्यक्ति से कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 29 मई 2025 को सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2024 में उसके परिवार ने विवाह के लिए उसका प्रोफाइल ‘गुरुधासीदास ग्रुप’ में डाला था। इसके बाद बिलासपुर के सतनाम मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्रा कुमारी ने संजय कुमार चौधरी नामक युवक का परिचय दिया, जिसे मूलतः मुंगेली का निवासी बताया गया और वर्तमान में हरियाणा के नवोदय विद्यालय में शिक्षक बताया गया।

परिवार की सहमति से दोनों की शादी 14 दिसंबर 2024 को गिरोदपुरी धाम में कराई गई। लेकिन शादी के बाद जब पीड़िता अपने पति संजय के साथ हरियाणा पहुंची, तब उसे पता चला कि संजय पहले से शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। पीड़िता ने जब संजय के मोबाइल की जांच की, तो चौंकाने वाला सच सामने आया  मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्रा कुमारी ही संजय की पत्नी है।

दोनों ने मिलकर युवती से धोखा कर शादी कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य की अगुवाई में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अमेरी से गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में सजीव राजकुमार वस्त्रकार व मप्रआर मालती तिवारी की सराहनीय भूमिका रही। नवभारत टाइम्स आपसे वादा करता है कि ऐसे मामलों की हर अपडेट हम आपके तक लाते रहेंगे। जुड़े रहिए हमारे साथ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *