नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी टैरिफ नीति को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला दावा किया है। ट्रंप के मुताबिक, अलग-अलग देशों पर लगाए गए टैक्स से अमेरिका ने अब तक सैकड़ों अरब डॉलर की कमाई कर ली है और यह आंकड़ा जल्द ही 600 अरब डॉलर (600 Billion Dollar) के पार पहुंचने वाला है।
ट्रंप ने इस कमाई को अमेरिका की आर्थिक ताकत और राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ते हुए कहा कि उनकी टैरिफ नीति की वजह से अमेरिका पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और सम्मानित हुआ है।
ट्रुथ सोशल पर ट्रंप का हमला
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा कि टैरिफ से अमेरिका को भारी फायदा हुआ है, लेकिन “फेक न्यूज मीडिया” इस सच्चाई को छुपा रहा है। उन्होंने मीडिया पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे अमेरिका से नफरत करते हैं और देश को कमजोर दिखाना चाहते हैं।
पोस्ट के अंत में ट्रंप ने लिखा— “God Bless America”।
टैरिफ नीति पर खुद की पीठ थपथपाई
ट्रंप ने कहा कि टैरिफ सिर्फ पैसे कमाने का जरिया नहीं हैं, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मजबूत हथियार भी हैं। उनके मुताबिक, पहले दूसरे देश अमेरिका पर टैक्स लगाते थे और अमेरिका चुप रहता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
ट्रंप का दावा है कि इस नीति से फैक्ट्रियां अमेरिका लौट रही हैं और नौकरियां बढ़ रही हैं।
सुप्रीम कोर्ट में फंसी टैरिफ नीति
हालांकि ट्रंप की यह नीति विवादों में भी है।
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति के टैरिफ लगाने के अधिकार को चुनौती दी गई है। इस मामले में नवंबर 2025 में सुनवाई हो चुकी है और फैसला 2026 में आने की संभावना है।
ट्रंप पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि अगर कोर्ट उनके खिलाफ गया, तो यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा।
भारत पर भी भारी पड़ा अमेरिकी टैरिफ
ट्रंप की टैरिफ नीति का असर भारत पर भी साफ दिख रहा है।
फिलहाल भारतीय निर्यात पर 50% टैरिफ लगाया गया है, जिसमें से आधा हिस्सा भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद से जुड़ा बताया जा रहा है।
हाल ही में एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा—
“मोदी अच्छे इंसान हैं, लेकिन वे जानते थे कि मैं भारत की रूसी तेल खरीद से खुश नहीं हूं।”
ट्रंप के मुताबिक, अमेरिका अगर चाहे तो भारतीय सामानों पर टैरिफ और तेजी से बढ़ा सकता है, जो भारत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है।
आलोचकों की चेतावनी
जहां ट्रंप टैरिफ को अमेरिका की ताकत बता रहे हैं, वहीं आलोचकों का कहना है कि
-
टैरिफ से सामान महंगा हो रहा है
-
इसका सीधा असर आम अमेरिकी उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है
इसके बावजूद ट्रंप अपने रुख पर अडिग हैं और टैरिफ को अमेरिका की नई आर्थिक ढाल बता रहे हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8137668
Total views : 8147642