ट्रंप को लगेगी मिर्ची, चीन और जापान दौरे पर 30 अगस्त को रवाना होंगे PM मोदी; यहां देखें पूरा शेड्यूल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

PM Modi Japan China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह के आखिरी में जापान और चीन की यात्रा पर जा रहे हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही जब अमेरिका के साथ भारत का तनाव चरम पर पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है।

उनकी इस यात्रा से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिर्ची लग सकती है। दरअसल, अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर दंडात्मक 50 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है।

PM मोदी की जापान यात्रा

पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 30 अगस्त को 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 29 अगस्त को रवाना होंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय जापान यात्रा पर रहेंगे। यह उनकी 8वीं जापान यात्रा होगी और प्रधानमंत्री इशिबा के साथ पहली बार शिखर वार्ता करेंगे।

इस दौरान दोनों प्रधानमंत्री भारत-जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे जिसमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार शामिल हैं। साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। यह यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता के दीर्घकालिक विशेष बंधन की पुष्टि करेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment