नगर पंचायत सरगांव सहित अंचल के कोने-कोने में लहराया तिरंगा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

उत्साह और जोश के साथ मनाया गया आजादी का पर्व

ध्वजारोहण- राष्ट्रभक्ति,बलिदान और संघर्ष की अमर कहानी,गर्व का क्षण-परमानंद साहू

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- 79 वां स्वतंत्रता दिवस नगर पंचायत सरगांव सहित अंचल के कोने- कोने में उत्साह और जोश के साथ मनाया गया इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कार्यालय नगर पंचायत सरगांव,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सरगांव एवं पुष्पवाटिका में वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी जी की प्रतिमा स्थल पर ध्वजारोहण किया गया।

नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानंद साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया जंहा राष्ट्रगान पश्चात उपस्थित जनसमूह ने स्वतंत्रता सेनानियों,व महापुरुषों जिन्होंने आजादी के लिए बलिदान दिया के योगदानों को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया गया ।

नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ने कहा कि आज इस पावन अवसर पर ध्वजारोहण करने का सौभाग्य एवं गौरव प्राप्त हुआ। यह केवल तिरंगा फहराने का क्षण नहीं,बल्कि राष्ट्रभक्ति, बलिदान और संघर्ष की अमर कहानी को स्मरण करने का पावन अवसर था आगे उन्होंने कहा कि रानी अवंति बाई लोधी जी का अदम्य साहस,हम सभी के लिए प्रेरणा का दीपस्तंभ है।
उनके पदचिह्नों पर चलते हुए
हम अपने राष्ट्र व समाज की सेवा में सदैव समर्पित रहेंगे।

ग्राम मोहभट्ठा के महामाया विद्या मन्दिर में सभापति जिला पंचायत मुंगेली अंबालिका साहू, पूर्व माध्यमिक शाला सांवा में जनपद सदस्य रिजवान हक द्वारा ध्वजारोहण किया गया।


नगर के सरस्वती शिशु मंदिर,शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय,सहित अंचल के कोने-कोने में स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


इस अवसर पर पार्षदगण,नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी,बैंक स्टॉफगण, जनप्रतिनिधिगण,विद्यालयों में शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राए,व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment