रिपोर्टर – अनिल उपाध्याय | 9753414558
महान क्रांतिकारी वीर रेगा कोरकू की जन्म जयंती पर सोमवार को नेमावर नगर में कोरकू समाज एवं आसपास के क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया। चल समारोह के दौरान नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर समाजजनों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वीर रेगा कोरकू की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, इसके पश्चात उपस्थित नागरिकों एवं समाजजनों ने उनके विचारों को श्रद्धापूर्वक सुना। इस गौरवपूर्ण अवसर पर समाज की एकता और देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिला।
वीर रेगा कोरकू को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके अद्वितीय योगदान के लिए जाना जाता है। उन्होंने आदिवासी एवं वनवासी समाज को संगठित कर देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्री आशीष शर्मा ने समाज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए घोषणा की कि नेमावर में आदिवासी समाज के मांगलिक कार्यक्रमों हेतु एक करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण कराया जाएगा। साथ ही वीर रेगा कोरकू की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।
चल समारोह में कोरकू समाज के सैकड़ों लोगों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर नगर में उत्सव जैसा माहौल रहा।
विधायक की इस घोषणा से समाजजनों में हर्ष और गर्व की अनुभूति देखी गई। सभी ने वीर रेगा कोरकू के बलिदान और संघर्ष को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
