कटघोरा-बिलासपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौत – पत्नी और बेटी घायल
सुंदरा नाला के पास तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, चालक फरार
कोरबा। कटघोरा-बिलासपुर हाईवे पर रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा चैतमा चौकी क्षेत्र के सुंदरा नाला के पास शाम करीब 4 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुमन साय अगरिया (45 वर्ष) निवासी उमदेवा चौकी, थाना केतमा (जिला उदयपुर) के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी संगीता अगरिया (42 वर्ष) और 15 वर्षीय बेटी कृष्णा के साथ बाइक (CG-15-BW-5988) से पाली के नोनबिर्रा गांव में रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर जा गिरे। हेलमेट पहनने के बावजूद सुमन साय को सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी और बेटी को भी कई चोटें आईं।
घटना की जानकारी मिलते ही चैतमा चौकी प्रभारी अफसर खान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल मां-बेटी को पाली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्यूरी भेज दिया गया है।
दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार काफी अधिक थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

Author: Deepak Mittal
