क्रिकेटर की मौत, ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आया
जांजगीर: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें क्रिकेट खेलकर घर लौट रहे तीन खिलाड़ियों की बाइक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा चाम्पा क्षेत्र के हथनेवरा गांव का है। तीनों युवक क्रिकेट खेलकर अपने घर लौट रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार आती ट्रैक्टर-ट्रॉली उनकी बाइक से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल दो खिलाड़ियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश की जा रही है।
Author: Deepak Mittal









