रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की आज होने वाली कैबिनेट बैठक राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से अहम मानी जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में बुलाई गई इस बैठक में कृषि, खाद्य और शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ बड़े और निर्णायक फैसले लिए जा सकते हैं।
हाल ही में सामने आए शराब घोटाले में 22 आबकारी अधिकारियों के निलंबन के बाद इस बैठक को और भी अहम माना जा रहा है। घोटाले में अधिकारियों की मिलीभगत की परतें खुल रही हैं, जिससे सरकार की साख पर सवाल उठने लगे हैं। विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है। माना जा रहा है कि इस बैठक में अनौपचारिक चर्चा में यह मामला भी उठ सकता है।
बैठक ऐसे समय में हो रही है जब छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र निकट है। ऐसे में कैबिनेट में सत्र के दौरान लाए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों और विधेयकों पर भी मुहर लग सकती है।
गौरतलब है कि इससे पहले 30 जून को हुई कैबिनेट बैठक में कृषक उन्नति योजना, पेंशन भुगतान, पेंशन फंड, लॉजिस्टिक हब निर्माण, भंडारण क्षमता बढ़ाने और निर्यात को प्रोत्साहन देने जैसे कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी।
अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या आज की बैठक में सरकार अपने अगले राजनीतिक एजेंडे की झलक देगी, या फिर अफसरशाही पर एक और कार्रवाई की तैयारी होगी?

Author: Deepak Mittal
