कोरबा। कोरबा में आत्महत्या करने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें युवक ने रेलवे स्टेशन में 22 फीट खम्भे में चढ़कर ओएचई तार पर कूद कर अपनी जान दे दी. युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हुई. वहीं तार पर कूदने के बाद शॉर्ट सर्किट होने से हड़कंप मच गया. इसे भी पढ़ें : पटरी से डिरेल हुई ट्रेन, ट्रैक को क्लियर करने रातभर डटी रही 30 लाेगों की टीम
कोरबा रेलवे स्टेशन के दो नम्बर प्लेटफार्म पर युवक के आत्महत्या करने के बाद यात्रियों की भीड़ लग गई. वहीं घटना की सूचना चांपा जीपीएफ को सूचना दी गई.

घटना के कई घंटे के बाद चांपा जीआरपी मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान कार्रवाई शुरू की. इसके पहले भी कई बार ऐसा घटना सामने आई है, जिसमें जांच के लिए 35 किलोमीटर दूर चांपा से जीआरपी को कोरबा आना पड़ता है.
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142225
Total views : 8154873