अंगना म शिक्षा ” पढ़ई तिहार”

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

उज्जवल भविष्य की ओर पहला कदम

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव (घु) मुंगेली में आज “अंगना म शिक्षा – पढ़ई तिहार” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में समस्त समुदायजनों विशेषतः माताओं को आमंत्रित किया गया था।ज्ञात हो कि “अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी, जिसका उद्देश्य आंगनबाड़ी/बालवाड़ी के वातावरण से बच्चों को सहज रूप से विद्यालयी शिक्षा की ओर ले जाना रहा है। बीते चार वर्षों में यह पहल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त आधार स्तंभ के रूप में उभरी है।


“पढ़ई तिहार” का मुख्य उद्देश्य माताओं, अभिभावकों और समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए घर पर भी सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना है। यह भागीदारी बच्चों को न केवल मानसिक रूप से विद्यालय के लिए तैयार करती है।


कार्यक्रम में महिला शिक्षिकाओं की सक्रिय सहभागिता से माताओं को प्रेरित किया गया कि वे घर पर बच्चों के साथ मिलकर सीखने का वातावरण बनाएं।

सभी उपस्थित माताओं को बिंदी, नेल पॉलिश और हेयर रबर भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे उन्हें आत्मसम्मान और प्रेरणा की अनुभूति हुई।


कार्यक्रम में ग्राम सरपंच नारायण साहू, पंचगण, प्रधान पाठिका सरोज वाला राय, सहायक शिक्षिका नैंसी मसीह एवं लखन लाल कुर्रे के साथ-साथ एस.एम.सी. सदस्य, माताएं एवं बच्चे शामिल रहे।

“अंगना म शिक्षा – पढ़ई तिहार” न केवल बच्चों के लिए बल्कि माता-पिता के लिए भी सीखने और जागरूकता का माध्यम बना। यह आयोजन निश्चित ही शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध हुआ।
“शिक्षा का दीप – हर घर में, हर मन में।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *