
मरवाही क्षेत्र के ग्राम परासी में आज सुबह बाघ की मौजूदगी से हड़कंप मच गया। सुबह करीब 9:00 बजे मंगल प्रसाद केवट के बैंगन के खेत में बाघ देखा गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घटना के बाद से गांव के लोग खेतों और जंगल के पास जाने से डर रहे हैं।
ग्राम पंचायत परासी के उपसरपंच छोटेलाल कैवर्त ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए कहा कि बाघ की मौजूदगी ग्रामीणों की जान-माल के लिए खतरा है। उन्होंने तुरंत बाघ को पकड़ने के लिए शासन-प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। विशेषज्ञों की टीम बाघ को सुरक्षित पकड़ने के लिए जुटी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है, लेकिन तब तक स्थिति को लेकर उनकी चिंताएं बनी हुई हैं।

Author: Deepak Mittal
