निर्मल अग्रवाल ब्यूरो
बिलासपुर- जिले के तखतपुर के आसपास बाघ के होने की खबर ने अफरा तफरी मचा दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में धान की फसल की रखवाली करने खेत गए किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के पंजे और दांत से किसान के सिर, कंधे और हाथ में गंभीर चोट आई है, जिसे उपचार के लिए सिम्स रेफर किया गया है। बाघ की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के गाड़ाघाट की है, जहां रहने वाला 47 वर्षीय किसान शिव कुमार जायसवाल धान की फसल की रखवाली करने खेत गया था। इस दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया। हमले में बेहोश हुए किसान ने होश में आने पर परिजनों को फोन के जरिए इस पूरी घटना की जानकारी दी।
आनन फानन में परिजन घायल सदस्य को उपचार के लिए तखतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया। हमले के बाद वन विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। विभाग को क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की भनक तक नहीं है और उन्होंने अभी तक किसी बाघ के होने की पुष्टि नही करते हुए अन्य जानवर के द्वारा हमले की बात कही जा रही।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146844
Total views : 8162060