
कलेक्टर कुंदन कुमार ने की तैयारियों की समीक्षा, सभी विभागों को सख्त निर्देश
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली, 23 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देश पर जिला मुख्यालय के वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में 2 से 4 नवंबर तक तीन दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। गरिमापूर्ण वातावरण में होने वाले इस उत्सव में विभिन्न विकास विभाग स्टॉल लगाकर अपनी उपलब्धियां प्रदर्शित करेंगे, जिससे जनता को शासन की योजनाओं से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा।
इसकी तैयारियों को लेकर कलेक्टर कुंदन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट के मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को तत्काल सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, बिजली आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं, सफाई अभियान, यातायात प्रबंधन, कानून-व्यवस्था, वाहन पार्किंग, ध्वनि प्रणाली, बैठने की क्षमता, आमंत्रण वितरण, अग्निशमन सेवाएं समेत हर पहलू पर विशेष ध्यान देने को कहा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि विभागीय अधिकारी इसे गंभीरता से लें और कोई चूक न हो, ताकि उत्सव सफल व यादगार बने। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने भी सभी विभागों से समन्वय बनाकर आयोजन को सुचारू बनाने के निर्देश दिए। बैठक में वन मंडलाधिकारी अभिनव कुमार, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
एग्रीस्टैक पोर्टल पर किसानों का शत-प्रतिशत पंजीकरण अनिवार्य: कलेक्टर ने डोर-टू-डोर अभियान चलाने के निर्देश दिए
बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी किसानों को एग्रीस्टैक पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकृत कराने पर जोर दिया। उन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियों की जानकारी ली और उनका तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए।
तहसीलदारों व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर किसानों को प्रेरित करें और कोई भी किसान छूट न जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यह पंजीकरण शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी है।
पंजीकरण में किसी असुविधा पर किसान निम्न हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
मुंगेली अनुविभाग के लिए 8717902544,
लोरमी अनुविभाग के लिए 9425635818,
पथरिया अनुविभाग के लिए 9752806153।
इसके अलावा, तहसीलदार मुंगेली (8103537727),
लोरमी (7999582081),
पथरिया (9484756761),
खाद्य अधिकारी (7987300308), सहायक पंजीयक (8435033315), नोडल अधिकारी सीसीबी (9977411044),
जिला विपणन अधिकारी (9826237629),
उपसंचालक कृषि (9826164279) तथा भू-अभिलेख अधिकारी (8517918002) उपलब्ध रहेंगे।एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीकरण से किसानों को धान खरीदी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, किसान क्रेडिट कार्ड, उर्वरक सब्सिडी, सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषि मशीनीकरण तथा मुख्यमंत्री किसान सहायता जैसी केंद्र व राज्य स्तर की अनेक योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्कूलों में आधार कार्ड वितरण, सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तेजी लाने और सूर्यघर योजना के तहत अधिक से अधिक परिवारों को जोड़ने के निर्देश दिए।
Author: Deepak Mittal









