प्रदेश में लगातार तीन दिन की छुट्टियां घोषित, बैंक, स्कूल, दफ्तर सभी रहेंगे बंद, जानिये कब-कब रहेगी छु्ट्टी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में छुट्टियों का सिलसिला लगातार खत्म होने का नाम नहीं ले रहे, बता दें कि प्रदेश में फिर से लगातार 3 दिन की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। बैंक, स्कूल, दफ्तर सब बंद किए जाने का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि नवंबर का महीना स्कूलों के बच्चों से लेकर बैंक कर्मचारी तक के लिए छुट्टियां से पूरी तरह से भरा हुआ है, और महीने की शुरुआत ही कई छुट्टियों से ही हुई है, आने वाले दिनों में अभी और भी छुट्टियां होना बाकी है।

वहीं 12 नंबर को प्रदेश में इजाज पर्व मनाया जाएगा, जिसे बूढ़ी दीवाली के नाम से भी कुछ लोग जानते हैं। इसलिए इस दिन राज्य में सरकारी अवकाश घोषित कर दिया गया है, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिवाली, छठ पर्व के बाद कई ऐसे खास अवसर है जिस वजह से उस जगह पर पब्लिक होलीडे मनाया जाएगा। वहीं 12 नवंबर, 13 नवंबर, 15 नवंबर को देश के अलग-अलग स्थान में लगातार सरकारी छुट्टियां घोषित की गई है। इस दौरान स्कूल कॉलेज बैंक सभी बंद रहने वाले हैं। साथ ही रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 के तहत मतदान दिवस के पूरे दिन यहां पर 12 नवंबर को मतदान केंद्र वाले सभी शासकीय प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment