बीजापुर में खून से लिखी नक्सली “जन कार्रवाई”! BJP कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, मिला धमकी भरा पर्चा
मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, घटना की जिम्मेदारी लेते हुए कहा— “काफी दिनों से था निशाने पर”
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक और नक्सली वारदात की खबर सामने आई है। मद्देड एरिया कमेटी के नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता पूनम सत्यम की हत्या कर दी है। इस घटना की जिम्मेदारी खुद नक्सलियों ने ली है, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूनम सत्यम भाजपा के मंडल कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय था और बीते कुछ महीनों से पार्टी की गतिविधियों में लगातार हिस्सा ले रहा था। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने उसे मुखबिरी के शक में “जन कार्रवाई” के तहत मौत के घाट उतार दिया।
घटना स्थल से मिला धमकी भरा पर्चा
घटनास्थल से पुलिस को एक नक्सली पर्चा मिला है, जिसमें हत्या की वजहों का उल्लेख किया गया है। पर्चे में लिखा है—
“काफी दिनों से उसे टारगेट पर रखा गया था। कई बार समझाइश दी गई, लेकिन उसने बात नहीं मानी।”
पर्चे में मद्देड एरिया कमेटी ने इस हत्या की पूरी जिम्मेदारी ली है और इसे “जन कार्रवाई” बताया है। नक्सलियों ने यह भी चेतावनी दी है कि जो लोग संगठन के खिलाफ मुखबिरी करेंगे, उन्हें भी इसी अंजाम का सामना करना पड़ेगा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके की ओर रवाना हो गए हैं। इलाके में तनाव और भय का माहौल है। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच में जुटी हैं और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

Author: Deepak Mittal
