फिर छलकी इंडिगो की लापरवाही! नागपुर एयरपोर्ट पर बारिश में भीगते रहे यात्री, बस की छत से टपकता रहा पानी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नागपुर। एक बार फिर इंडिगो एयरलाइंस की लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसमें नागपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी बारिश के बीच बिना एयरोब्रिज सुविधा के बस से टर्मिनल तक पहुंचाया गया। इससे भी बड़ा झटका तब लगा जब बस की छत से भी पानी टपकता पाया गया।

फ्लाइट संख्या 6E 5147 मुंबई से नागपुर पहुंची थी, जब यह घटना 25 जून को घटी। उस समय तेज बारिश हो रही थी, लेकिन यात्रियों को एयरक्राफ्ट से सीधे टर्मिनल तक ले जाने के लिए एयरोब्रिज नहीं दिया गया, जिसके चलते उन्हें बारिश में भीगते हुए बस तक जाना पड़ा।

हैरान करने वाली बात यह थी कि जिस बस से यात्रियों को ले जाया गया, उसकी छत से भी पानी टपक रहा था। इस पूरी अव्यवस्था का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इंडिगो एयरलाइंस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

राज्यमंत्री और विधायक भी थे सवार

इस फ्लाइट में महाराष्ट्र सरकार के राज्यमंत्री आशीष जायसवाल और सावनेर के विधायक आशीष देशमुख भी मौजूद थे, जिन्होंने भी इस असुविधा का सामना किया।

 पुरानी लापरवाही दोहराई गई

यात्रियों का आरोप है कि इंडिगो पहले भी इस तरह की लापरवाही कर चुका है। भारी किराया वसूलने के बावजूद न तो मूलभूत सुविधाएं दी जाती हैं और न ही यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है।

बारिश के मौसम में एयरोब्रिज जैसी सुविधा देना बेहद जरूरी है, लेकिन एयरलाइन द्वारा इसे नजरअंदाज किया जाना गैर-जिम्मेदाराना है। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए इंडिगो और नागपुर एयरपोर्ट प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।

अहमदाबाद हादसे की यादें ताज़ा

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अहमदाबाद से लंदन जा रही एक फ्लाइट टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
241 यात्रियों सहित कुल 295 लोगों की मौत हुई थी। हादसे की वजह से एविएशन इंडस्ट्री की सुरक्षा पर गहन सवाल उठे हैं, और अब नागपुर की यह घटना एक और झटका साबित हो रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment