जंगल में हाथियों का हमला, 55 वर्षीय सरफुद्दीन की दर्दनाक मौत
गाय की खोज करने निकला ग्रामीण, हाथियों ने कुचला – मौके पर ही मौत
सूरजपुर। जिले के रमकोला के पास जंगल में हाथियों के दल के हमले में रमकोला पण्डोपारा निवासी सरफुद्दीन पिता मोहम्मद हबीब (55) की दर्दनाक मौत हो गई। सरफुद्दीन अपने साथियों के साथ गुम हुई गाय और जड़ी-बूटी की तलाश में जंगल की ओर गया था, तभी उसका सामना हाथियों से हो गया।
वन विभाग ने दिया था अलर्ट, लेकिन नहीं मानी बात
सरफुद्दीन अपने साथियों—
-
सद्दाम
-
लालबाबू पण्डो
-
रतन पण्डो
-
अजमेर अली
के साथ मोटरसाइकिल से जंगल की ओर जा रहा था। इसी दौरान वन विभाग के सुरक्षाकर्मियों ने फोन कर हाथियों के सक्रिय होने की जानकारी दी और आगे न बढ़ने की चेतावनी भी दी।
साथियों ने भी उसे लौटने की सलाह दी, लेकिन सरफुद्दीन ने कहा—
“गाय गुम हो गई है, पता लगाकर तुरंत लौटते हैं।”
यही जिद उसकी जान ले बैठी।
अचानक सामने आया हाथियों का दल
जंगल के भीतर बढ़ते ही सरफुद्दीन का सामना हाथियों के झुंड से हो गया। हाथियों ने उसे दौड़ाकर कुचल दिया। घटना इतनी अचानक हुई कि बाकी साथी कुछ भी नहीं कर सके।
क्षेत्र में दहशत, वन विभाग ने जारी की चेतावनी
घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल की ओर न जाएं, क्योंकि हाथियों का दल अभी भी आसपास सक्रिय है।
Author: Deepak Mittal









