जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7 in
बिलासपुर
बिलासपुर। बिलासपुर प्रेस क्लब अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी राघवेन्द्र राव सभा भवन स्थित बिलासपुर प्रेस क्लब परिसर में फाग महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। इस भव्य आयोजन में बिलासपुर सहित आसपास के जिलों से आई टीमें अपनी लोक कलाओं का शानदार प्रदर्शन करेंगी। खास बात यह है कि इस आयोजन में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।
प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र
इस विशेष आयोजन में फाग मंडलियों की प्रतिस्पर्धा होगी, जिसके लिए गुद्दा सत्यानंद (9399353068) को प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता 13 मार्च को दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगी। प्रतियोगिता के बाद लोक कलाकार चंदन यादव और उनकी टीम शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति से समा बांधेंगे।
इनाम और विशेष सुविधाएं
इस महोत्सव के तहत फाग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली मंडलियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
🏆 प्रथम पुरस्कार – ₹21,000
🥈 द्वितीय पुरस्कार – ₹11,000
🥉 तृतीय पुरस्कार – ₹5,100
इसके अतिरिक्त, अन्य शानदार प्रस्तुतियां देने वाली मंडलियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस आयोजन के दौरान श्रोता और दर्शकों को टमाटर की चटनी और भजिए का स्वाद चखने का भी अवसर मिलेगा।
बिलासपुर प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों और स्थानीय कलाकारों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। आयोजकों का कहना है कि इस महोत्सव के जरिए स्थानीय लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।
