ताजा खबर

मुख्य डाक घर में 7 लाख की चोरी करने वाला चोर हुआ गिरफ्तार चोरी की राशि छुपाने वाली पत्नी और बहन भी बनी आरोपी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

72 घंटे में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा 1000 सीसीटीवी की मदद से हुआ खुलासा

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम सैलाना बस स्टैण्ड स्थित मुख्य डाकघर में 7 लाख की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हे। आरोपी से 7 लाख नगदी सहित अन्य चोरी का सामान जब्त कर लिया है, वही चोरी की राशि छुपाने के आरोप में आरोपी की बहन और पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की वारदात का पता लगाने में करीब 1000 से ज्यादा सीसीटीवी की मदद ली गई थी।

एसपी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गत 28 अगस्त को सैलाना बस स्टैंड स्थित मुख्य डाकघर में 7 लाख की चोरी की वारदात हुई थी। डाकघर के चौकीदार हरचंद मालवीय ने चैक करने पर पाया कि डाकघर के मुख्य द्वार के ताले कटे हो कर गेट के पास पड़े है और डाकघर में चोरी हो गई है। जिसकी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। चोरी की सूचना पर एसपी भी मौके पर पहुंचे थे और पूरी घटना की जानकारी ली थी।


अंदर चैक करने पर पाया कि डाकघर के कोषालय के द्वार के ताले एवं खिड़की के ताले भी कटे थे, और कोषालय में रखी दो तिजोरियों के ताले भी कटे हुए मिले एवं कोषालय के अलावा उप-लेखा कक्ष एवं काउंटर के भी ताले टूटे हुए मिले जिसमें तिजोरियों में रखी नगदी 7 लाख से ज्यादा की नगदी चोरी हो गई थी। चोरी की वारदात ताले काटकर की गई थी।जिसको लेकर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अपराध क्रमांक 703/25 धारा 331(4), 305ए BNS के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया था।

इसके बाद पुलिस ने चार अलग अलग टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु लगाया गया। सायबर टीम के द्वारा घटना स्थल से सायबर संबंधी तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये एवं उक्त आधार पर संदेही व्यक्तियों से पूछताछ कर अज्ञात चोर को ट्रेक किया गया। पुलिस टीमों के संयुक्त प्रयास से प्राप्त भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य तथा मुखबीर सुचना के आधार पर अज्ञात चोर ग्राम बिनोली का होना पाय गया जिसकी धरपकड़ हेतु पुलिस टीम के द्वारा ग्राम बिनोली में रात भर डेरा डालकर घेराबंदी की गई एवं संदेही अमृत सिंह सोलंकी पिता विक्रम सिंह सोलंकी ग्राम बिनोली, थाना रिंगनोंद रतलाम को पकड़ा, संदेही अमृतसिंह सोलंकी ने पुलिस पूछताछ के दौरान् डाकघर में चोरी की जाना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया की मुझ पर काफी कर्ज होने से पैसो की जरुरत पडने से डाकघर में चोरी की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने चोरी की नगदी छिपाने के लिये उसकी पत्नि एवं बहन को दे दिये थे जिनसे चोरी की राशि नगदी बरामद की गई एवं आरोपी एवं उसकी पत्नि व बहन को भी आरोपी बनाया जाकर गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने बताया कि आरोपी का स्वयं का डाकघर में सैविंग खाता था। जिससे आरोपी को डाकघर की जानकारी थी। आरोपी नें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से एक बैटरी संचालित इलेक्ट्रिक कटर (ग्लाईंडर) आर्डर किया। आरोपी दिन में ही रतलाम आ गया और भीड़भाड़ वाले स्थान मेडिकल कालेज में छिपाव हासिल किया फिर घटना रात्री को रेनकोट पहनकर एवं मुंह पर रुमाल बांधकर मोटरसाइकिल से बाल चिकित्सालय पहुंचा जहां मोटरसाईकिल खड़ी करके पैदल ही घटना स्थल आया दीवार फांदकर अंदर पहुचां और इलैक्ट्रिक कटर से डाकघर के ताले कर कौषालय से नगदी चोरी बैग में भर चोरी कर लिये, आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिये कर पैदल रेल्वे स्टेशन गया वहां से ऑटो रिक्शा में बैठकर बाल चिकित्सालय आया और मोटरसाईकिल लेकर फरार हो गया।
चोरी का ये सामान हुआ जब्त
गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने 704200 रुपये नगदी , एक इलेक्ट्रिक कटर (ग्लाईंडर), रेनकोट, एक जोड़ जुते, एक मोटरसाईकिल HF डीलक्स MP43EC1320 जब्त की है।

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अमृत सिंह पिता विक्रम सिंह सोलंकी जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी ग्राम बिनौली थाना रिंगनोद जिला रतलाम, उसकी बहन पपीता पिता विक्रम सिंह सोलंकी जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी ग्राम बिनौली थाना रिंगनोद जिला रतलाम, आरोपी की पत्नी अनिता पति अमृत सिंह सोलंकी जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी ग्राम बिनौली थाना रिंगनोद जिला रतलाम को गिरफ्तार किया है।

इनकी रही महत्वपुर्ण भुमिका

निरीक्षक स्वराज डाबी, निरी. अय्युब खान, निरीक्षक अमित कोरी, निरीक्षक सतेन्द्र रघुवंशी, उनि अमित शर्मा, उनि रेडियो राजा तिवारी, प्रआर दिलीप रावत, प्रआर नारायण सिह, प्रआर ईश्वरसिह, आर रवि चंदेल, आर अभिषेक पाठक, आर रोशन राठौर, आर नरेन्द्र हाड़ा, आर अतुल दुबे, आर देवेन्द्र डोडिया म.आर अंगुरबाला, सायबर सेल रतलाम मनमोहन शर्मा, (प्रभारी सायबर सेल), प्रआर. लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, आर. विपुल भावसार, आर तुषार सिसोदिया, आर. मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

निरीक्षक दिनेश राठी (फिंगरप्रिंट), उनि विजय बामनिया, उनि जितेन्द्र कनेश, उनि अनुराग यादव, प्रआर मुकेश चैहान, मप्रआर सीमा दायमा, आर अनिल सोलंकी, आर रितेश यादव, आर राहुल मारु, आर धीरेन्द्र गोखले, आर लोकेन्द्र सोनी, आर अभय चौहोन, आर समरथ डुडवे, आर प्रकाश भास्कर चालक धर्मेन्द्र यादव आर शक्तीसिंह डाग (स्क्वाड) मआर प्रतिभा परिहार की प्रकरण में सराहनीय भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment