आरडी संग डीजे की धुन,अघोरी नृत्य की हैरतअंगेज प्रस्तुतियां देखने उमड़े लोग
श्रद्धा, भक्ति की दिखी बानगी,उमंग-उत्साह बीच बिदाई से नम हुई आंखे
महाआरती में शामिल हुए विधायक कौशिक
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- नगर पंचायत सरगांव सहित अंचल में गणेशोत्सव की धूम रही 10 दिनों तक पूजा अर्चना और आस्था के दीप जलाने पश्चात हवन पूजन कर विसर्जन का दौर प्रारम्भ हुआ।

जगह जगह विराजमान विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की आकर्षक प्रतिमाओं का गाजे बाजे, डीजे की धुन में नाचते, भक्ति में तल्लीन भक्तों द्वारा विसर्जन किया गया और अगले बरस बप्पा से जल्दी आने का आग्रह किया बप्पा के प्रति लगाव ने आंखे नम कर दी।



नगर के बरमदेव् वार्ड, महामाया मन्दिर, हक़ीमनगर, वार्ड 09 में विराजित विघ्नहर्ता की प्रतिमाओं का पूरे उत्साह और भक्तिभाव से विसर्जन किया गया ।नगर पंचायत सरगांव के वार्ड क्रमांक 09 में श्री गणेश उत्सव समिति द्वारा विराजित भव्य और आकर्षक प्रतिमा “सरगांव के राजा” के विसर्जन हेतु रमणीय विसर्जन यात्रा आयोजित की गई जो आकर्षण का केंद्र बना।

विसर्जन पूर्व महाआरती में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक सम्मिलित हुए। उन्होंने लम्बोदर स्वामी से क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।

गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष, आतिशबाजियां, आरडी की उपस्थिति में डीजे राज व डीजे मधु की झंकार ने लोगों को भक्तिसागर में गोते लगाने विवश कर दिया जंहा पैरों की थिरकन ने यात्रा के कारवां को गति दी।

विसर्जन यात्रा में मेरठ (दिल्ली) से आये अघोरी ग्रुप की प्रस्तुतियां देखने लोगों में कौतूहल देखा गया अघोरियों के वेश में कलाकारों के नृत्य, कला व साधना की बानगी ने आश्चर्यचकित किया। रौद्र रूप धरे शिवजी और गणों का तांडव,अघोरियों की हैरतअंगेज प्रस्तुतियां देखने बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

शरीर पे भस्म(राख)लगाए,गले मे शिवजी के प्रतीक नरमुंडों की माला,चिमटा,कमण्डल लिए साधना और तपस्या में लीन,तांत्रिकी प्रक्रिया,श्मशान साधना, रहस्यमयी शक्तियों के उम्दा प्रदर्शन,मां काली दर्शन,त्रिकालदर्शी शिव तांडव,अग्नि फायर नृत्य,अघोरी नृत्य, महाकाल झांकी ने दर्शकों को मनोरंजित,रोमांचित कर दिया नगर के ह्रदय स्थल बस स्टैंड में प्रस्तुति के दौरान पूरा परिसर यंहा तक छत भी पूरी तरह खचाखच भर गया भक्तो की तालियां ने उत्साह और भक्ति के समावेश को दोगुना कर दिया और बप्पा के विसर्जन की सुंदर झांकियों और वातावरण ने सही मायने में “सरगांव के राजा” श्री गणेश जी के विसर्जन में निकली यात्रा का अनुभव दरबार बना और भक्तगण दरबारी।

नगर में अघोरियों के अनोखे नृत्य कौशल की ये प्रथम बानगी थी जिसने मन मोह लिया। नगर में समितियों द्वारा निकाली गई विभिन्न झांकियों और उत्सव ने नगर को पूरी तरह भक्तिमय कर दिया।

श्री गणेश उत्सव समिति के सभी सदस्यगण पूरे श्रद्धाभाव के साथ सफल आयोजन को लेकर समर्पित रहे उनके उत्कृष्ट विसर्जन झांकी यात्रा की अंचल में चर्चा विद्यमान है नगर में विसर्जन यात्रा भारी भीड़ के बावजूद सफलतापूर्वक सम्पन हुई जिसमें सरगांव थाना स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा।


Author: Deepak Mittal
