समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया गया सम्मान….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

केंद्रीय गोंड़ महासभा का आयोजन

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- केंद्रीय गोंड महासभा धमधा जिला मुंगेली इकाई पथरिया के तत्वाधान में आज समाज के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य, सरपंच, उप सरपंच ,पंच का स्वागत सम्मान समारोह रखा गया ।

सभी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का श्रीफल, व पीला गमछा के साथ पीला चावल से टीका लगाकर स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र मरावी ,अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी एनoआर o ध्रुव,ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र ध्रुव, केंद्रीय गोंड महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष भक्तु राम छेदयेया , समाज से आए हुए जनप्रतिनिधियों में संजीव नेताम जनपद सदस्य सांवतपुर , राम कुमार ध्रुव सरपंच टिकट पेंड्री,उषा पुनाराम खुसरो सरपंच सल्फा, सोनिया ध्रुव सरपंच ककेड़ी,मनोहर ध्रुव सोनपरी सरपंच एवं विभिन्न पंचायत के निर्वाचित सदस्यों के साथ ही समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment