निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- सरगांव में शारदीय नवरात्रि का समापन मातारानी के विसर्जन के साथ पूर्ण आस्था, श्रद्धा और उल्लास के माहौल में हुआ, जहां अघोरियों के आकर्षक नृत्य, करतब, लाइव जगराता, आतिशबाजी और डीजे की धुनों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस भव्य आयोजन ने नगर को आस्था का केंद्रबिंदु बना दिया, और विसर्जन यात्रा के दौरान भक्तों की आंखें नम हो गईं, जो नौ दिनों की भक्ति की भावुक विदाई का प्रतीक था।

विसर्जन यात्रा का विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया, जिसमें मुख्य मार्ग पर श्री गणेशोत्सव समिति सरगांव द्वारा भव्य आतिथ्य प्रदान किया गया। समिति के प्रमुख सदस्यों भागवत यादव (लल्ला), राजा सोनी, ऋषभ हुरा, सोनू यादव, विक्की साहू, संजय, लल्लू यादव ,अक्षत सोनी,अभय, गौरव यादव ,गोपाल,आदि की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक गरिमामय बना दिया।

श्री गणेशोत्सव समिति द्वारा नगर के समस्त दुर्गा पूजा समितियों का भव्यता से सम्मान किया गया जिसने नगर में श्रद्धा और आस्था को पुरजोरता प्रदान की।नगर भ्रमण के दौरान मातारानी की आरती उतारी गई और भक्तों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, जबकि प्रेम म्यूजिकल ग्रुप के आकर्षक भक्ति गीतों पर लोग झूमते नजर आए, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय रंग में रंग दिया।आयोजन की सबसे प्रमुख आकर्षण सुरदुंग, महाराष्ट्र से आई अघोरी झांकी ग्रुप की प्रस्तुति रही, जहां अघोरियों ने विभिन्न मुद्राओं और रोमांचक करतबों से दर्शकों को स्तब्ध कर दिया।



अघोरी परंपरा, जो भगवान शिव की अघोर रूप की उपासना पर आधारित है और श्मशान घाटों में की जाने वाली रहस्यमयी साधनाओं से जुड़ी हुई है, यहां जीवंत रूप में प्रस्तुत हुई। इन अघोरियों ने भयानक श्मशान क्रियाएं, अग्नि फायर शो जहां वे आग की लपटों के बीच नृत्य करते नजर आए, माँ काली की उग्र मुद्रा में प्रस्तुति और भगवान शंकर के तांडव नृत्य के साथ ऐसी शक्तिशाली प्रदर्शन दिए कि दर्शक जीवन-मृत्यु के दार्शनिक चक्र में खो से गए।

उनकी प्रस्तुतियां न केवल मनोरंजक थीं बल्कि आध्यात्मिक संदेश भी देती थीं, जो अघोरियों की मान्यता को दर्शाती हैं कि हर रूप में दिव्यता छिपी है, चाहे वह भयावह क्यों न हो। इसने पूरा माहौल रहस्य, रोमांच और गहन भक्ति से भर दिया, और जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसके अलावा, लाइव जगराता ने भक्तों को रात भर भक्ति की धुन में डुबोए रखा, जहां माता के भजन और आरतियां गूंजती रहीं, जबकि रंग-बिरंगी लाइटों और आतिशबाजी ने रात्रि को और अधिक चमकदार बना दिया।

नगर के हृदय स्थल बस स्टैंड पर आयोजित स्टेज शो ने मानो भक्ति की आग ही लगा दी, जहां हर प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।श्री शिवशक्ति दुर्गा पूजा समिति व्यापारी संघ बस स्टैंड सरगांव द्वारा आयोजित इस विसर्जन यात्रा ने नगरवासियों को धर्म और आस्था से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिस उत्साह से नवरात्रि का आगमन हुआ था, उसी उल्लास के साथ इसका समापन भी हुआ, जो सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने का माध्यम बना।

आयोजन की सफलता में समिति के सदस्यों पोषण यादव, निर्मल अग्रवाल, शिव पांडे, नेहरू साहू, हनुमान सिंह राजपूत, लिकेश साहू, करन श्रीवास, सिद्धार्थ निर्मलकर, लोकेश साहू, गोविंद साहू, आशीष, भोजराज, बजरंग, पम्मी, पोसागिल वर्मा, हरि वर्मा, जय साहू, कमलेश अग्रवाल, जितेंद्र यादव, राकेश बंछोर, शिवराम, संदीप, वासु, योगेश उपाध्याय, लाला, विजय, सुरेश, दीपक, प्रकाश ,सागर,राजू,और राजेश के साथ ही समिति की महिलाओं, बच्चों का अथक योगदान रहा, जिन्होंने इस पर्व को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।हजारों कि संख्या में झूमते भक्तों ने कार्यक्रम की सफलता तय कर दी।सरगांव थाना पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया गया।

Author: Deepak Mittal
