उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी जुड़ेंगे ऑनलाइन
आज रविवार, होगा मजेदार, लोरमीवासी भारत की जीत को तैयार
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
लोरमी- आज आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा इस मैच को यादगार बनाने के लिए एवं इस मैच का आनंद लेने के लिए लोरमी के समस्त क्रिकेट प्रेमियों और नगरवासियों को आज शाम 5 बजे मुंगेली चौक के पास सादर आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी ऑनलाइन सबसे जुड़ेंगे । इस मैच का प्रसारण अक्षर एड एजेंसी क़े बड़े LED स्क्रीन मुंगेली चौक में नरेन्द्र शर्मा, प्रशांत शर्मा द्वारा किया गया है। दर्शक और क्रिकेट प्रेमी मैच का आनंद लें सक़े जिसके लिये अध्यक्ष सुजीत वर्मा, रवि शर्मा,जतिन सलूजा, घंशु राजपूत , विश्वास दुबे, रिक्की सलूजा, शशांक वैष्णव और मुकेश मोदी भी बेहतर इंतजाम की तैयारी में जुटे हुवे है।
उन्होंने लोरमी के समस्त क्रिकेट प्रेमियों ,नगरवासियों को इस मैच को देखने के लिए सादर आमंत्रित किया है।
आज का दिन रविवार, और भी मजेदार हो जाएगा जब लोरमी के क्रिकेट प्रेमी अपने भारत की जीत को तैयार मैच का आनंद लेते हुए देश के समर्थन में पूरी एकजुटता से जीतेगा इंडिया जीतेंगे हम की भावना को साकार करते नजर आएंगे।
