सैलाना मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर किया अर्पित
रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम उज्जैन जिले के उन्हेल में पुलिस में पदस्थ रहे दिवंगत उप निरीक्षक मदनलाल निनामा को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उज्जैन जिले में 3 दिन पूर्व शिप्रा नदी पुल से वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिर जाने की दुखद घटना में एसआई श्री निनामा का निधन हो गया था। उनके गृह नगर सैलाना (जिला रतलाम) में मंगलवार को पुलिस विभाग एवं जनप्रतिनिधियों, नगरवासियों की उपस्थिति में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
डीआईजी श्रद्धांजलि अर्पितकर सलामी देते हुए
अंतिम संस्कार के अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार, एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया सहित अनेक पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर किया अर्पित
दिवंगत अधिकारी को पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर अर्पित किया गया। पुलिस अधीक्षक रतलाम एवं डीआईजी रतलाम रेंज ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि यह पुलिस परिवार की अपूरणीय क्षति है।
शोकाकुल परिवार के प्रति व्यक्ति की संवेदना
एसआई श्री निनामा, ग्राम ताराघाटी (जनपद सैलाना) निवासी थे और परिवार सैलाना के बावड़ी मोहल्ला में रहता है। वे अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। 20 अगस्त 2023 को उन्हें उज्जैन जिले के उन्हेल में पदस्थ किया गया था।
पुलिस विभाग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है तथा शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।

Author: Deepak Mittal
