संयुक्त टीम ने फिर की कार्रवाई, सवा 8 लाख रुपए का 264 क्विंटल धान बरामद..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर : अवैध धान संग्रहण और परिवहन के विरुद्ध संयुक्त टीम ने आज फिर बड़ी कार्रवाई की। पांच अलग – अलग स्थानों पर दबिश देकर 264 क्विंटल धान जब्त किए। जब्त किए गए धान की कीमत 8.18 लाख रुपए की है।

कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खाद्य, राजस्व, मंडी और मार्कफेड की संयुक्त टीम ने मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया। कलेक्टर ने आकस्मिक जांच की कार्रवाई आगे भी जारी रखने के कठोर निर्देश टीम के अफसरों को दिए हैं।


जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने  जारी विज्ञप्ति में बताया है कि तहसील बोदरी के ग्राम सारधा में राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जाँच अभियान चलाया गया। जॉच के दौरान ग्राम सारधा में दुकान संजय किराना, प्रोपाईटर संजय केवट के यहां 60 बोरी (24 क्विंटल) धान अवैध रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया।

उपरोक्तानुसार धान की मण्डी अधिनियम के तहत् जब्त कर कार्रवाई की गई। तहसील कोटा में खाद्य नियंत्रक बिलासपुर, जिला विपणन अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा सलका नवागाँव के समीप 02 वाहनों में 300 बोरा अवैध धान का परिवहन किये जाने पर उपरोक्त धान को जब्त करते हुए पुलिस अभिरक्षा में दिया गया।

तहसील कोटा में ही खाद्य नियंत्रक बिलासपुर, जिला विपणन अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा सलका नवागाँव में गुप्ता ट्रेडर्स द्वारा धान का परिवहन किये जाने पर परिसर में उपलब्ध 200 बोरा धान को जब्त करते हुए पुलिस अभिरक्षा में दिया गया।


 तहसील सीपत में राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जाँच अभियान चलाया गया। जॉच के दौरान ग्राम सीपत में दुकान मां प्रोविजन स्टोर्स, प्रोपाईटर इंद्रकुमार वर्मा पिता रामदत्त वर्मा के यहां 60 बोरी (24 क्विंटल) धान अवैध रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया।

उपरोक्तानुसार धान की मण्डी अधिनियम् के तहत् जब्त कर कार्रवाई की गई। पूर्व में भी इनके यहां से 74 कट्टी धान बरामदकिया गया था। इसी प्रकार तहसील तखतपुर में राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जाँच अभियान चलाया गया। जाँच के दौरान व्यापारी रामू साहू पिता जगन्नाथ के यहां से 16 क्विंटल धान अवैध रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया।


गौरतलब है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रक्रिया वर्तमान में जारी है। उपार्जन केन्द्रों में धान व्यापारियों व कोचियों द्वारा अवैध रूप से धान को खपाने संबंधी क्रिया-कलापो पर कड़ी निगरानी रखने एवं उन पर कार्रवाई किये जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है। उपरोक्त निर्देशों के परिपालन में जिले में राजस्व, खाद्य एवं मण्डी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिले में धान के अवैध रूप से भण्डार एवं धान का अवैध रूप से परिवहन करने वालों पर दण्डात्मक कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में भी इसी प्रकार अवैध धान विकय, परिवहन एवं व्यापार पर इसी प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *