केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं डिप्टी सीएम अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल, दी बधाई एवं शुभकामनाएं
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन का आयोजन किया गया। सम्मिलन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, उपाध्यक्ष शांति देवचरण भास्कर सहित और सदस्यों ने विधिपूर्वक शपथ ली। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए।
वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद लखनलाल साहू सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उन्होंने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचें – केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए कार्य करें। शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास की रोशनी जिले के अंतिम छोर तक पहुंचे और अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को इसका लाभ मिले।
कोई भी पात्र हितग्राही विभागीय योजना से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभट्ठा में 30 मार्च को होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों को शामिल होने का आग्रह किया।

प्रदेश में जिले का अव्वल स्थान लाने संकल्प लेकर कार्य करें – डिप्टी सीएम अरुण साव उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आशा जताई कि पंचायत चुनाव में जनता ने जो भरोसा जताया है, उस पर सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधि खरा उतरने की पूरा प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जिले को विकास की दिशा में और आगे बढ़ाएंगे। शासन की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में प्रदेश में मुंगेली जिले का अव्वल स्थान आए, इसके लिए सभी संकल्प के साथ कार्य करेंगे।
साथ ही उन्होंने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने और तीनों जनपद पंचायतों में निर्विरोध अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

गावों का विकास, बुनियादी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता – धरमलाल कौशिक बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि भारत की आत्मा गावों में बसती है। गावों का विकास, बुनियादी समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता में है। आप सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि गावों के विकास के लिए कार्य करेंगे और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।
क्षेत्र के विकास के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें – पुन्नूलाल मोहले मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि आपके विश्वास के आधार पर आपको पद मिला है, उस पर के अनुरूप आपने शपथ ग्रहण किया। सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि आम नागरिकों के विचार तथा भावनाओं का सम्मान करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करे ।इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने सम्मिलन के समापन में उपस्थित सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के शुरूआत में पंचायत एवं ग्रामीण विकास की उप संचालक भूमिका देसाई ने जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्य अनिता कोमल साहू, समुंद सिन्द्राम, रत्ना संजय काठले, कुंती उदय जायसवाल, उमाशंकर साहू, रजनी मानिक सोनवानी, लक्ष्मीकांत भास्कर, संतोषी परमेश्वर ठाकुर, अनिला देवेन्द्र राजपूत और अम्बालिका साहू को शपथ दिलाई। मंच का संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक अशोक सोनी ने किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मिडिया के प्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में जिले के नागरिक मौजूद रहे।
