डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली(पेण्ड्री )में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

(निर्मल अग्रवाल ) : मुंगेली-अंचल के अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई  विद्यालय डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली पेंड्री में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी हर्षौल्लास के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत श्री कृष्ण जी की प्रतिमा पर अक्षत्, तिलक, पुष्प माल्यार्पण  तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विद्यालय में विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम गीत-संगीत, नृत्य,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ-साथ मटका फोड़ का भी आयोजन रखा गया था जिनमें बच्चो ने बढ़ चढ़ भाग लिया .

आज के इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पालक  अनिता मोहंती एवं पूर्णिमा कुमार जो शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका है,उपस्थित रही साथ ही संस्था प्रमुख समीर मंडन सभी शिक्षक-शिक्षिकाए, छात्र-छात्राएं एवं  समीपस्थ पालकगण भी उपस्थित रहे .

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दिए, जिसका सभी ने आनंद उठाया संस्था प्रमुख  समीर मंडन ने अपने संभाषण में श्री कृष्ण के चरित्र को बताते हुए उनके उपदेशों का अनुशरण कर कर्मठ, कर्तव्यनिषठ, धर्मपरायण बनने के लिए प्रेरित किया।

सभी गतिविधियां हाउस वाइज आयोजित हुए । विद्यालय के सभी विद्यार्थी चार हाउसों दयानंद हाउस, अरविंदो हाउस, विवेकानंद हाउस एवं श्रद्धानंद हाउस में विभाजित है ।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विवेकानंद हाउस प्रथम स्थान पर एवं अरविंदो हाउस द्वितीय स्थान पर रहा तथा मटका फोड़ प्रतियोगिता बड़े जोश एवं उत्साह से मनाया गया जिसमें दयानंद हाउस एवं अरविंदो हाउस ने बाजी  मारी ।

सभी गतिविधियों में विद्यालय के कुल विद्यार्थियों में से लगभग 60% विद्यार्थीयों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।

अंत में प्रतियोगिताओं के रिजल्ट की घोषणा आज के अतिथियों के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का सम्मान विद्यालय की परंपरा के अनुसार हिन्दी शिक्षक पुरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद शांति पाठ करा कर किया गया l

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment