नारायणपुर।
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। नारायणपुर पुलिस, DRG, STF और ITBP की संयुक्त टुकड़ी ने माओवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
मशीनगनों से लेकर ग्रेनेड और डेटोनेटर तक – हथियारों का ये जखीरा देखकर खुद अफसर भी चौंक गए।
यह कार्रवाई थाना कोहकामेटा क्षेत्र में 5 दिनों तक चले “माड़ बचाव अभियान” के तहत की गई। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की, लेकिन सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद वे जंगल और नदी-नालों के सहारे भाग निकले।
???? बरामद हथियार और सामग्री की सूची:
-
LMG 7.62 mm, AK-47 (त्रिची), इंसास, SLR, स्टेन गन
-
303 रायफल, भरमार बंदूक, पिस्टल, देशी कट्टा
-
8 बीजीएल लॉन्चर, 100+ बीजीएल सेल
-
देशी हैंड ग्रेनेड, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज
-
कार्डेक्स वायर, गार्मिन GPS
-
नक्सल साहित्य और 300+ अन्य सामग्रियां
???? अधिकारियों के बयान:
एसपी नारायणपुर रोबिनसन गुड़िया (IPS) ने कहा:
“अबूझमाड़ के लोगों को नक्सल विचारधारा से बचाकर उन्हें शांति और विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारा उद्देश्य है।”
आईजी बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. (IPS) ने कहा:
“वर्ष 2025 माओवाद के खिलाफ निर्णायक वर्ष होगा। अभियान तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।”
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129793
Total views : 8135386