
(ए.पी दास ) : सूरजपुर जिले के भैयाथान में कन्या हाईस्कूल की छात्राओं की लंबे समय से चल रही भवन की मांग अब पूरी हो गई है। इसके बाद अब छात्राएं समय पर अपनी पढ़ाई कर सकेंगी और घर भी समय से पहुंच सकेंगी।
दरअसल, पिछली सरकार ने आत्मानंद स्कूल की शुरुआत की थी, जिसका संचालन कन्या हाईस्कूल के भवन में ही किया जा रहा था। इसके चलते दोनों शालाओं को दो पाली में संचालित करना पड़ रहा था। इस कारण कन्या हाईस्कूल की छात्राओं को घर पहुंचने में देर हो जाती थी, और उन्हें पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता था।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा लगातार अलग भवन की मांग की जा रही थी। इस मुद्दे को पिछले दिनों जन संवाद के दौरान कलेक्टर रोहित व्यास के समक्ष भी उठाया गया था। कलेक्टर ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कन्या हाईस्कूल की छात्राओं के लिए अलग भवन की व्यवस्था कराई है।
इस निर्णय से छात्राओं में खुशी की लहर है, क्योंकि अब वे समय से पढ़ाई कर सकेंगी और घर भी समय पर पहुंच सकेंगी।
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने भी जिला प्रशासन और ब्लॉक के अधिकारियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान फीता काटकर छात्राओं को पुराने भवन में शिफ्ट किया गया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ता और शिक्षकों को गुलदस्ता और माला पहनाकर उनका आतिथ्य सत्कार किया गया।
भैयाथान के कन्या हाईस्कूल की छात्राओं के लिए यह एक बड़ी राहत की बात है। अब उनकी पढ़ाई और समय की परेशानी का समाधान हो गया है।
