20 KM दूर जंगल में मिला लाश का राज़! नक्सली या कोई और…? बीजापुर में 27 वर्षीय युवक की सनसनीखेज हत्या

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बीजापुर।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर घने जंगलों के बीच एक 27 वर्षीय युवक की लाश मिली है, जिसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है, लेकिन घटनास्थल से कोई पर्चा नहीं मिलने के कारण सस्पेंस और भी गहरा गया है।

मृतक की पहचान सुरेश कोरसा (27 वर्ष), पिता लछु कोरसा, निवासी ग्राम मनकेली के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक में की गई है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बीजापुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इसे अज्ञात लोगों द्वारा की गई हत्या माना जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment