बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक रहस्यमयी और सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। राजपुर खुटरापारा निवासी 65 वर्षीय मुद्रिका सोनी की जली हुई लाश जंगल में मिलने से लोग स्तब्ध हैं। मृतक शुक्रवार से लापता थे और परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार को उनका शव सेमरसोत अभ्यारण क्षेत्र के झालरिया गांव स्थित जंगल से बरामद हुआ।
👉 कैसे मिला शव?
पस्ता थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में एक जला हुआ शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव की हालत संदिग्ध थी और पहचान मुश्किल हो रही थी। परिजनों को बुलाकर पहचान कराई गई, जिसके बाद पुष्टि हुई कि यह शव लापता मुद्रिका सोनी का ही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
👉 बीमारी और मानसिक तनाव से जूझ रहे थे बुजुर्ग
परिजनों ने बताया कि मृतक लंबे समय से बीमारी और मानसिक तनाव से परेशान थे। शुक्रवार को वे अचानक घर से निकल गए और इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। आखिरी बार उन्हें राजपुर बाजार में जरकिन खरीदते हुए देखा गया था। परिवार का मानना है कि मानसिक तनाव के कारण उन्होंने आत्महत्या की होगी, लेकिन यह सवाल भी खड़ा है कि क्या किसी ने उनकी हत्या कर लाश जला दी?
👉 पुलिस जांच में उलझन
प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या की ओर इशारा कर रहा है, लेकिन पुलिस ने हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि—
“फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँचा जा सकता। घटनास्थल की स्थिति, शव का परीक्षण और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है।”
👉 पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि असली सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगी। रिपोर्ट से यह साफ होगा कि बुजुर्ग ने खुद जान दी या उनकी हत्या कर शव को जलाया गया।
👉 इलाके में सनसनी
इस घटना ने पूरे इलाके में भय और बेचैनी फैला दी है। ग्रामीणों ने जंगल में सुरक्षा बढ़ाने और घटना की त्वरित जांच की मांग की है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक बीमारी और मानसिक तनाव से जूझने वाले लोगों को समय रहते मानसिक स्वास्थ्य सहायता मिलनी चाहिए ताकि ऐसे दर्दनाक हादसे टाले जा सकें।

Author: Deepak Mittal
