बिलासपुर के व्यापार विहार इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। आईसीआईसीआई बैंक के पास पान ठेले पर बैठी एक युवती और उसके भाई पर युवक ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। अचानक आग लगने से युवती झुलस गई और दुकान का सामान भी राख हो गया।
पुलिस ने आरोपी संजू ठाकुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी फरार हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह पूरा मामला प्यार और जुनून से जुड़ा है।

Author: Deepak Mittal
