युवा नेतृत्व पर प्रदेश भाजपा का भरोसा, हर कीमत पर करेंगे पूरा – पोषण यादव, मंडल अध्यक्ष सरगांव
एक शाम भाजपा के नाम” कैंपेनिंग की शुरुआत भाजपा मंडल सरगांव से करते हुए गांव गांव तक होगा विस्तार – भागवत यादव,युवा नेता
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव – नगर पंचायत सरगांव में 1 करोड़ 3 लाख के शिलान्यास में पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का स्वागत भाजपा मंडल अध्यक्ष पोषण यादव व युवातर्क भागवत यादव “लल्ला” के नेतृत्व में ऐतिहासिक रूप से पूरी भव्यता के साथ किया गया।
जहाँ ढोल ताशे, रंगीनमयी आकाशीय फटाकों के बीच गज माला के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। अवसर था “एक शाम भाजपा के नाम” जिसमें युवाओं का जोश और जुनून भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओ के अंदर देखने को मिली युवाओं के नेतृत्व करने वाले सरगांव क्षेत्र के युवा नेता भागवत यादव ने युवाओं के बीच भाजपा के जनाधार को बढ़ाने का कार्य किया है जिसका स्थानीय भाजपा नेताओं ने जमकर तारीफ किया।

कार्यक्रम में आतिशी स्वागत देखकर गदगद हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने युवा भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं ने अगर ठान लिया तो समाज में परिवर्तन अवश्य होता है।
“युवा का उल्टा वायु, वायु याने हवा..
हवा का उल्टा वाह, वाह यही है युवा..”

इस अवसर पर युवाओं ने खुली जीप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विधायक धरमलाल कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी को लेकर रैली निकाली और उन्हें लेकर युवाओं के काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल नगर पंचायत सरगांव लेकर गए। कार्यक्रम में युवाओं का जोश देखने को मिला।
इस अवसर पर युवा शक्ति युवा भाजपा कार्यकर्ता- भागवत लल्ला यादव, कलेश्वर नानू साहू, सोनू यादव, राजू वर्मा, राकेश यादव व युवाओं की सैकड़ो भीड़ स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
