
विनय सिंह : बेमेतरा : कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभाकक्ष में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सर्वे कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए ।
ज़िले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को अपने-अपने विकासखंडों में हुए सर्वेक्षणों की जानकारी लेकर एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत सर्वे कार्य पूरा करने को कहा।
उन्होंने कहा कि बीएलओ, हल्का पटवारी और ग्राम कोटवार को सर्वे कार्य में लगाया जाए और कार्य की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा की जाए। बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में 1 लाख 84 हज़ार पिछड़ा वर्ग परिवार हैं, जिनका सर्वे किया जाना है।
कलेक्टर ने अधिकारियों से सर्वेक्षण कार्य में कोई भी लापरवाही न बरतने और समय पर कार्य पूरा करने पर ज़ोर दिया।
बैठक में ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेकचन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, सभी विकासखंडों के एसडीएम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनपद सीईओ और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120906
Total views : 8121529