
(योगेश राजपूत) : गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में चुनाव प्रक्रिया को सफल और सुचारू बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरविंद पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र चंद्राकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश गोलछा, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, श्री पंकज डाहिरे सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ और जनपद सीईओ उपस्थित थे।
प्रमुख निर्देश:
डाटा अपलोडिंग पर जोर: कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव में ड्यूटी के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों का डाटा शीघ्र अपलोड करें। स्थानांतरण और सेवा निवृत्त कर्मियों का डाटा शामिल न करने का आदेश दिया गया।
प्रशिक्षण एवं मानव संसाधन प्रबंधन: निर्वाचन कार्य के लिए अधिकारियों को समय पर प्रशिक्षण और आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया।
परिसीमन सत्यापन: पंचायतों और नगरीय निकायों के वार्डों में परिसीमन की प्रक्रिया का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मतदाता जागरूकता अभियान: “जागव वोटर, जाबो” कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई।
मतदान दलों की सुरक्षा: मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक ले जाने और वापस लाने के लिए सुरक्षित और अलग-अलग रूट चार्ट तैयार किए जाएंगे।
मतदान केंद्रों की सुविधाएं: मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शेड, शौचालय, रैम्प और नेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में निष्पक्ष और निर्विवाद चुनाव कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं को प्रारंभ से ही व्यवस्थित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि परिसीमन के बाद दूसरे वार्डों में शिफ्ट हुए मतदाताओं का भौतिक सत्यापन समय पर पूरा किया जाए।
