दुर्ग। जिले के रुआबांधा स्थित बीज प्रक्रिया केन्द्र का आज कृषि स्थायी समिति, जिला पंचायत दुर्ग की सभापति नीलम चंद्राकर और सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर ने संयुक्त रूप से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने रबी में भंडारित होने वाले चना बीज की पैकिंग प्रक्रिया, विभिन्न गोदामों में भंडारित गेहूं, चना, तिवड़ा, सरसो, अलसी, कुसुम आदि के संशोधित/पैक्ड बीज की स्थिति का निरीक्षण किया।
बैठक और चर्चा
अवलोकन के दौरान खरीफ 2025 में पंजीकृत कृषकों और रकबे की जानकारी, रबी 2025 में भंडारित होने वाले बीजों का लक्ष्य, उपलब्धता, कमी और अधिकता पर विस्तृत चर्चा की गई। जिले के उप संचालक कृषि संदीप भोई ने रबी में प्रस्तावित बीज उत्पादन कार्यक्रम और विभिन्न बीज भंडारण कार्यक्रमों के तहत फसल प्रदर्शन से उपस्थित अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को अवगत कराया।
सांसद प्रतिनिधि का संदेश
सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर ने खरीफ में किसानों के प्रक्षेत्र में चल रहे बीज उत्पादन कार्यक्रम पर जोर देते हुए कहा कि सभी फसलों का समय पर बीज प्रमाणीकरण संस्था और कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों द्वारा किसानों को उचित मार्गदर्शन दिया जाए, ताकि जिले में उच्च गुणवत्ता और पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध हो सके।
रबी बीज भंडारण का शुभारंभ
इस अवसर पर रबी 2025 में बीज भंडारण के शुभारंभ हेतु हरी झंडी दिखाकर बीज निगम का वाहन रवाना किया गया। वाहन के माध्यम से विकासखंड धमधा की समिति में चना, सरसो एवं तिवड़ा बीज का भंडारण किया जाएगा। बीज निगम के प्रबंधक एस. के. बेहरा ने बीज निगम की संचालन व्यवस्था, गतिविधियों और रबी बीज उत्पादक किसानों के अंतिम भुगतान की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120567
Total views : 8120972