दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नगपुरा चौकी क्षेत्र के ग्राम दामोदा में शनिवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव के खेत में एक महिला की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने खेत के मेड़ पर खून से सनी लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतका की उम्र लगभग 35 से 37 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव की हालत देखकर पुलिस को आशंका है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर बेरहमी से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी विजय अग्रवाल खुद मौके पर पहुंचे और जांच की कमान संभाली। साथ ही FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाकर घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए गए।
पुलिस ने बताया कि महिला के चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। आसपास के ग्रामीणों और संभावित गवाहों से पूछताछ जारी है। साथ ही, घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।
फिलहाल शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि महिला की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह वारदात बेहद निंदनीय है और पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142183
Total views : 8154813