भारतीय रेल में मिलने वाले पानी ‘रेल नीर’ सस्ता हुआ है. रेल मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि पानी की कीमत में कमी GST की वजह से आई है. रेल मंत्रालय की तरफ से सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा गया है कि GST कम किये जाने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को पहुंचाने के उद्देश्य से रेल नीर का अधिकतम बिक्री मूल्य 1 लीटर के लिए ₹15 से कम करके 14 रुपए और आधा लीटर के लिए ₹10 से कम करके ₹9 करने का निर्णय लिया गया है.
GST कम किये जाने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को पहुंचाने के उद्देश्य से रेल नीर का अधिकतम बिक्री मूल्य 1 लीटर के लिए ₹15 से कम करके 14 रुपए और आधा लीटर के लिए ₹10 से कम करके ₹9 करने का निर्णय लिया गया है। @IRCTCofficial #NextGenGST pic.twitter.com/GcMV8NQRrm
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 20, 2025

Author: Deepak Mittal
