गुंडरदेही ब्लॉक के सिकोसा चारभाठा में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

(स्वप्ना माधवानी ) : बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक अंतर्गत सिकोसा चारभाठा गांव में शासन प्रशासन के निर्देशानुसार अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की गई। पंचायत राज अधिनियम के तहत ग्राम पंचायत चारभाठा में तीन व्यक्तियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटाया गया।

जानकारी के अनुसार, इन अवैध कब्जों में ग्रामीणों की लगभग एक एकड़ 85 डेसिमल जमीन पर अवैध धान की बुवाई की गई थी, जबकि 11 डेसिमल जमीन पर भी अवैध कब्जा पाया गया था।

अधिकारियों ने ग्राम पंचायत के सरपंच की उपस्थिति में अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। प्रशासनिक दल के साथ पुलिस और सुरक्षा बल भी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बरती।

इस दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के यह कार्रवाई की गई, और उन्हें समय मांगे जाने पर भी कोई राहत नहीं दी गई।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि धान की फसल बर्बाद होने की भरपाई कौन करेगा, इसका कोई जवाब प्रशासन से नहीं मिला है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment