सूने घर मे घुस कर नगदी व जेवर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल  : मुंगेली- उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , मुंगेली के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक मुंगेली पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरगांव डीके सिंह के मार्गदर्शन पर थाना सरगांव के मार्गदर्शन पर थाना सरगांव के अपराध क्र0:- 139/2024 धारा 305(1),331 (3), 3 (5) बी एन एस. के प्रकरण में प्रार्थी घनश्याम राजपूत पिता गौकरण राजपूत उम्र 30 साल साकिन सांवा थाना सरगांव जिला मुंगेली (छ०ग०) दिनांक 09.09.2024 को लगभग सुबह 09.00 बजे अपने घर मे ताला लगाकर सरगांव गया और अपनी पत्नि व बच्चों को लेने के लिए अपने ससुराल ग्राम लालपुर चौकी मारो जिला बेमेतरा गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने बताया कि दोपहर करीबन 01.00 बजे उसके गांव का पड़ौसी सुमन साहू ने उसे फोन करके पुछा की आप घर आये हो क्या तब मैं बोला कि मैं अपने ससुराल में हूं तो सुमन साहू ने कहा कि आपके घर का दरवाजा खुला हुआ है.

फिर मै सुमन साहू को बोला कि घर मे जाकर देखो कौन है तो सुमन साहू गणेश पंडाल के पास उपस्थित अन्य लड़को के साथ मेरे घर तरफ गया जंहा से तीन लोग मेरे घर से बाहर निकल कर अपने मोटरसायकल मे बैठ कर भागने की कोशिश कर रहे थे तो सुमन साहू व अन्य लड़के मोटरसायकल के पिछे बैठे लड़के को खिचकर गिरा दिये और उनके साथ झुमा झटकी किये.

इस दौरान उनके दो साथी मोटरसायकल से भाग गये फिर मैं अपने ससुराल से अपने गांव सांवा आया जहां मेरे घर के पास मेरे पड़ोसी लोग एक लड़के को बैठा कर रखे थे जिसका नाम पता पुछने पर परमेश्वर वर्मा पिता दुखित राम उम्र 32 वर्ष निवासी पावर हाउस केम्प 02 भिलाई जिला दुर्ग वर्तमान पता ग्राम अंजनी नवागांव जिला बेमेतरा का निवासी होना बताया घर के अंदर आलमारी का लाकर एवं आलमारी के अन्दर रखे 30000 नगदी रकम एवं 02 ग्राम सोने का टाप्स पूराने चांदी का पायल एवं बच्चे का चांदी का करधन जुमला कीमती 40,000 रूपये, जिसे उक्त तीनो चोर चोरी करके ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी

1. परमेश्वर वर्मा पिता दुखित राम उम्र 32 वर्ष निवासी पावर हाउस केम्प 02 भिलाई जिला दुर्ग वर्तमान पता ग्राम अंजनी नवागांव जिला बेमेतरा आरोपियो के विरूद्ध अपने दो साथियो के विरूद्ध चोरी करना अपराध सबूत पाये जाने आरोपी के कब्जे से चांदी का पायल, करधन किमती 3000 रू को बरामद कर जप्ती कर आज दिनाँक 09.09.2024 को विधिवत गिरफ्तार किया गया और ज्युडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत, स.उ.नि. मधुकर रात्रे, प्रआर 82 लाकेश राजपूत ,आर. 200 उमेश सोनवनी, एव थाना स्टॉफ की भूमिका सराहनीय रही ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *