रायपुर/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक व्यापारी दिनेश मिरानिया गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दिनेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पर्यटन के उद्देश्य से कश्मीर गए हुए थे, जब यह हमला हुआ।


मिरानिया रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी हैं। हमले के दौरान उन्हें गोली लगने की पुष्टि हुई है, और तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बताई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैसरन इलाके में पर्यटकों के एक समूह पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घातक हमले में 12 लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है।
प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127128
Total views : 8131592