निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
सरगांव-किरना में शुक्रवार को तहसील साहू संघ परिक्षेत्र किरना का निर्वाचन आयोजित किया गया, जिसमें मनीष साहू को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इस निर्वाचन में समाज की एकता की मिसाल पेश की गई, क्योंकि सभी पदों का चयन सर्वसम्मति से हुआ।निर्वाचन में पर्यवेक्षक के रूप में रामखेलावन साहू (उपाध्यक्ष, जिला साहू संघ), चिंता राम साहू (पूर्व अध्यक्ष, परिक्षेत्र धमनी) और सुखदेव साहू (अध्यक्ष, नगर साहू समाज सरगांव) उपस्थित रहे।
अध्यक्ष पद के लिए मनीष साहू, गोवर्धन साहू और व्यास नारायण साहू ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन व्यास नारायण और गोवर्धन साहू ने मनीष साहू के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे मनीष साहू निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
इस प्रक्रिया से समाज की एकजुटता और भाईचारे की भावना मजबूत हुई।इस अवसर पर अन्य पदाधिकारियों का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया। नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष (पुरुष) व्यास नारायण साहू, उपाध्यक्ष (महिला) कल्याणी बाई साहू, संगठन सचिव केदार साहू, संयुक्त सचिव गोवर्धन साहू, सचिव लेखु राम साहू, कोषाध्यक्ष तिजऊराम साहू और संरक्षक राजेश साहू शामिल हैं।
निर्वाचन में सभी ग्रामीण अध्यक्ष और सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में साहू समाज के वरिष्ठ श्री रामधून साहू (मदकू वाले) विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और समाज के लिए समर्पित कार्य करने का संकल्प लिया।
रामधून साहू ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “साहू समाज की एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। नई कार्यकारिणी को समाज के उत्थान के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सद्भाव पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां मजबूत और आत्मनिर्भर बन सकें।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष साहू ने कहा कि “मैं समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। हमारी प्राथमिकता समाज के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना, महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम करना और सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से एकता को मजबूत करना होगा।
साथ मिलकर हम साहू समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”यह निर्वाचन न केवल एक औपचारिक प्रक्रिया था, बल्कि समाज की एकजुटता का प्रतीक बन गया, जो भविष्य में सामाजिक विकास के लिए प्रेरणा देगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129709
Total views : 8135287