भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा है।
साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में टीम इंडिया के सामने 124 रन का टारगेट रखने में कामयाब रही थी, लेकिन भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और अंत में वह 93 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर सबसे लोएस्ट स्कोर डिफेंड करके इतिहास रच दिया है। इससे पहले इस मैदान पर डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर 192 रन का था। यह स्कोर 1992 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ डिफेंड किया था।
Author: Deepak Mittal









