गुंडरदेही विधानसभा में शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

(तरुण साहू) अर्जुंदा :  गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, अर्जुंदा के प्रांगण में आज शिक्षक सम्मान समारोह गरिमामय भावनाओं के साथ मनाया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन माननीय विधायक कुंवर सिंह निषाद के द्वारा किया गया था, जिसमें क्षेत्र के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विधायक कुंवर सिंह निषाद ने शिक्षकों को साल, श्रीफल, और सम्मान पत्र देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण की नींव होते हैं और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने क्षेत्र के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के योगदान की सराहना की।

इस गरिमामय समारोह में अर्जुंदा नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन और सोना देवी देशलहरे भी उपस्थित रहीं। इनके साथ क्षेत्र के सभी सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस आयोजन में भाग लिया।

कार्यक्रम में संगीत मय भजन का भी आयोजन किया गया, जिससे कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंग भी मिला।

समारोह का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा शिक्षकों के सम्मान और उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना के साथ हुआ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment