जनदर्शन में शिक्षकों ने की कराटे प्रशिक्षक की कलेक्टर से शिकायत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव -मुंगेली जिले में कराटे प्रशिक्षक चैतराम साहू और शासकीय शिक्षकों के बीच विवाद गहरा गया है। शिक्षकों ने जनदर्शन में 32 पेज का आवेदन देते हुए कलेक्टर से शिकायत की है कि चैतराम साहू उन्हें ब्लैकमेल कर रहा हैं और फर्जी आरोप लगा रहा हैं।


शिक्षकों ने आवेदन में कहा है कि चैतराम साहू ने रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण 2023-24 में फर्जी तरीके से प्रशिक्षण दिया और शासकीय राशि का दुरुपयोग किया। वहीं पूर्व में कराते प्रशिक्षक चैतराम साहू के द्वारा की गई शिकायत की जांच में जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में शिक्षकों को दोषी मानते हुए असंचयी प्रभाव से वेतन-वृद्धि रोकने का आदेश किया।


वहीं शिक्षकों के द्वारा चैतराम साहू पर
शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए फर्जी तरीके से प्रशिक्षण देने,शिक्षकों के खिलाफ फर्जी आरोप लगाने और उन्हें ब्लैकमेल करने, विधिक संस्थाओं के नाम से फर्जी बिल बांटने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को शिकायत किया है। शिक्षकों ने कलेक्टर से शिकायत की है कि चैतराम साहू उन्हें परेशान कर रहे हैं और फर्जी आरोप लगा रहे हैं।

शिक्षकों ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वे चैतराम साहू के खिलाफ कार्रवाई करें और उन्हें न्याय दिलाएं। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कलेक्टर ने कहा है कि वे इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


अब देखना होगा कि जांच समिति जांच में क्या पाती है और किस पर कार्रवाई की गाज गिरती है। यदि चैतराम साहू दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है वंही दूसरी ओर यदि शिक्षक दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें भी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। मुंगेली जिले में कराटे प्रशिक्षक चैतराम साहू और शासकीय शिक्षकों के बीच विवाद एक गंभीर मुद्दा बन चुका है। यह मामला मुंगेली जिले में शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहा है अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment