
निर्मल अग्रवाल : पथरिया: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, पथरिया ने प्रदेश के निर्देशानुसार क्रमोन्नति फॉर्म भरकर प्रदेश सरकार से उनके घोषणा पत्र के अनुरूप समयमान/क्रमोन्नति लाभ की मांग की है।
इस संदर्भ में जनपद पंचायत पथरिया और विकास खंड शिक्षा अधिकारी पथरिया के नाम से मांग पत्र सहायक शिक्षा अधिकारी यतेंद्र भास्कर और एन.आर. ध्रुव को सौंपा गया। इस दौरान सभी जरूरी दस्तावेज और फॉर्म जमा किए गए।
ब्लॉक अध्यक्ष विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि शिक्षकों के लिए प्रथम क्रमोन्नति 10 वर्ष में और द्वितीय क्रमोन्नति 20 वर्ष में शासन द्वारा देय है, लेकिन शिक्षकों को यह लाभ अभी तक नहीं मिला है।
इस अवसर पर महासचिव परदेशी यादव, महामंत्री यशवंत साहू, सचिव राजेंद्र सूर्यवंशी, केशव पांडेय, रामप्रकाश राजपूत, मेवा ध्रुव, भूपेंद्र लाल, पूरन राजपूत, रामलाल कौशिक, कृतंजय तिवारी, संदीप बरगाह, शत्रुहन साहू, सुरेंद्र साहू और गेंदलाल कुर्रे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
