बालोद। जिला पंचायत बालोद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया आज जिला पंचायत सभाकक्ष में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस चुनाव में तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर को जिला पंचायत अध्यक्ष और तोमन साहू को उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन पीठासीन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा किया गया।
अध्यक्ष पद का चुनाव
निर्वाचन प्रक्रिया सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ हुई, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर और पूजा वैभव साहू ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
मतदान प्रक्रिया के दौरान तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर को 10 मत और पूजा वैभव साहू को 4 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर को जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया।
उपाध्यक्ष पद का चुनाव
इसके बाद, दोपहर 02:00 बजे से उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ। इस पद के लिए तोमन साहू और मिथलेश निरोटी ने नामांकन दाखिल किया।
मतदान प्रक्रिया में तोमन साहू को 08 मत और मिथलेश निरोटी को 05 मत मिले, जबकि 1 मतपत्र अमान्य पाया गया।
इस प्रकार तोमन साहू को जिला पंचायत उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान
निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पीठासीन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर एवं उपाध्यक्ष तोमन साहू को प्रमाण पत्र सौंपकर पदभार ग्रहण की औपचारिकता पूर्ण की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्यों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
