दिनांक 08.12.2024 को तखतपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नगचुई निलगिरी प्लाट के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम तैयार कर मौके पर घेराबंदी की गई। पुलिस ने जंगल में जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जप्त की गई सामग्री:
- नगदी रकम: ₹14,670
- 4 मोटरसाइकिलें (कुल कीमत ₹2,00,000)
- कुल जुमला किमत: ₹2,14,760
आरोपी:
- राम पाल राजपूत (40 साल, निवासी भाठापारा, थाना लोरमी, जिला मुंगेली)
- राम मिलन भटट (38 साल, निवासी रानी डेरा चौकी, जूनापारा, तखतपुर)
- संजय कश्यप (23 साल, निवासी नवागांव जैत, थाना लोरमी, जिला मुंगेली)
- रोहित कश्यप (44 साल, निवासी वार्ड नंबर 01, लालपुर, थाना लोरमी, जिला मुंगेली)
- कृष्णा जायसवाल (35 साल, निवासी तुलसाघाट, थाना लोरमी, जिला मुंगेली)
- हरीश कुलमित्र (43 साल, निवासी खटोलिया, चौकी जूनापारा, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर)
- देव दत कश्यप (37 साल, निवासी नवलपुर, थाना लोरमी, जिला मुंगेली)
संगठित अपराध की धाराएं: आरोपियों द्वारा जंगल में जुआ खेलने की शिकायत मिलने पर बीएनएस की धारा 112 (संगठित अपराध) जोड़ी गई है।
कार्यवाही: आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की गई है।

Author: Deepak Mittal
