नई दिल्ली: टी20 विश्व कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बीच चल रहे विवाद में पाकिस्तान की एंट्री अब उसके लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है। बांग्लादेश के समर्थन में पाकिस्तान के खुलकर सामने आने से आईसीसी नाराज बताई जा रही है और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की संभावना जताई जा रही है।
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत में टी20 विश्व कप के अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया था और टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया। इसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को विश्व कप में शामिल कर लिया। इसी बीच पाकिस्तान ने बांग्लादेश के रुख का समर्थन किया, जिससे यह विवाद और गहरा गया है। सूत्रों के मुताबिक, यदि मामला नहीं सुलझा तो पाकिस्तान अपने टूर्नामेंट में भाग लेने के फैसले की भी समीक्षा कर सकता है।
आईसीसी द्वारा बांग्लादेश को आधिकारिक रूप से विश्व कप से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान की भागीदारी पर अंतिम फैसला सरकार लेगी। उन्होंने आईसीसी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि बांग्लादेश के साथ अन्याय हुआ है। नकवी ने कहा कि कुछ देशों को अपनी सुविधा से फैसले लेने की छूट दी जाती है, जबकि अन्य देशों के लिए नियम अलग हैं।
पीसीबी अध्यक्ष ने यह भी सवाल उठाया कि जब भारत और पाकिस्तान के मामलों में वेन्यू बदलने जैसे फैसले लिए गए, तो बांग्लादेश के मामले में वही नीति क्यों नहीं अपनाई गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीसीबी सीधे तौर पर आईसीसी के अधीन नहीं है, बल्कि पाकिस्तान सरकार के प्रति जवाबदेह है। प्रधानमंत्री के विदेश से लौटने के बाद सरकार इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लेगी और बोर्ड उसी के अनुसार कदम उठाएगा।
मोहसिन नकवी के इस बयान को आईसीसी ने नकारात्मक रूप से लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। इनमें एशिया कप से संभावित बैन, सभी द्विपक्षीय सीरीज को सस्पेंड करना, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए विदेशी खिलाड़ियों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) देने से इनकार करना और पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर करना जैसे कड़े कदम शामिल हो सकते हैं।
अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि पाकिस्तान सरकार और पीसीबी इस पूरे विवाद पर क्या अंतिम रुख अपनाते हैं और क्या यह तनातनी टी20 विश्व कप से पहले और बड़ा रूप लेती है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228