टी20 वर्ल्ड कप 2026: भारतीय वीजा न मिलने से यूएस टीम के पाकिस्तानी मूल खिलाड़ियों पर संकट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से पहले अमेरिकी क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तानी मूल के चार खिलाड़ियों को भारत आने का वीजा नहीं मिलने से उनके टूर्नामेंट में खेलने पर संकट खड़ा हो गया है। इस संबंध में मंगलवार को एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया।

गौरतलब है कि पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच किया जाना है। एक अमेरिकी खिलाड़ी ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बातचीत में बताया कि उसे समेत तीन अन्य खिलाड़ियों को अब तक भारत का वीजा नहीं मिल सका है।

यूएस टीम के तेज गेंदबाज अली खान ने एक वीडियो संदेश में कहा,
“यह सच है कि पाकिस्तानी मूल के तीन खिलाड़ियों को भारतीय वीजा नहीं मिला है, जिसका मतलब है कि हम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।”

रिपोर्ट के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित 20 सदस्यीय यूएस टीम में शामिल शायन जहांगीर, मोहम्मद मोहसिन और एहसान आदिल भी इस समस्या से प्रभावित हैं। इन तीनों का जन्म पाकिस्तान में हुआ है, हालांकि अब वे अमेरिकी नागरिक हैं। भारत के वीजा नियमों के तहत पाकिस्तान में जन्मे व्यक्तियों को वीजा के लिए जन्म देश के पासपोर्ट से आवेदन करना होता है, जिसके कारण अड़चन पैदा हो रही है।

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले 2019 में सिकंदर जुल्फिकार और साकिब जुल्फिकार को वीजा देने से इनकार किया गया था, जबकि सिराज अहमद को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए देरी से वीजा मिला था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा (2017) और इंग्लैंड के रेहान अहमद व शोएब बशीर (2024) भी इसी तरह की परेशानी झेल चुके हैं।

केवल अमेरिका ही नहीं, बल्कि यूएई, ओमान, नेपाल, कनाडा, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स जैसी टीमों में भी पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इन देशों को भी वीजा संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड टीमों को वीजा दिलाने में सहयोग कर रहा है, लेकिन इस नई स्थिति से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब देखना होगा कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इस समस्या का कोई समाधान निकल पाता है या नहीं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment